Raipur Science College Vacancy 2025, छ.ग. रायपुर की विज्ञान कालेज में सीधी भर्ती अधिसूचना जारी,

|
Facebook
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Raipur Science College Recruitment 2025: उच्च शिक्षा संचालनालय नवा रायपुर दिनांक 06.07.2024 एवं उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 12.07.2024 के अनुसार शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर (छ.ग.) में प्राध्यापक / सहायक के रिक्त पदों के विरूद्ध अध्यापन व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदको से अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। और पूरी जानकारी के अधिसूचना जरुर पढ़े|

रायपुर की विज्ञान कालेज में सीधी भर्ती विवरण

संस्था का नामउच्च शिक्षा संचालनालय नवा रायपुर
पद का नामअतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण
पदों की संख्या2 पदों
नौकरी स्थानरायपुर

सैलरी

सैलरी30,000-50,000

रायपुर की विज्ञान कालेज में सीधी भर्ती शैक्षणिक योग्यता

  • अतिथि व्याख्याता को कार्य करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता विश्वविद्यालय अनुदान आयोग संबंधी विनियम, 2018 के प्रावधानों के अनुरूप होगी। इस व्यवस्था के अतंर्गत अतिथि शिक्ष सहायक के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
  • स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालयों में कार्य करने के लिए बिन्दु 1 के समान न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के साथ-साथ आवेदकों को अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन का अनुभव तथा अध्यापन के दौरान छात्र/छात्राओं से अंग्रेजी माध्यम से संवाद कर पाठ्य-विषय से संबंधित जिज्ञासाओं का भी निराकरण करने में सक्षम होना अनिवार्य होगा। इस हेतु आवेदक अभ्यर्थियों की व्यवस्था राज्य स्तरीय गठित समिति के द्वारा सक्षमता एवं दक्षता के आधार पर निर्धारित की जायेगी।
  • आयु सीमा अतिथि व्याख्याता, अतिथि शिक्षण सहायक अधिकतम 65 वर्ष तक।

आवेदन की अंतिम  तिथि / Important date

आवेदन की प्रारंभिक तिथि17/01/2025
आवेदन की अंतिम तिथि27/01/2025
इन्टरव्यू2025

रायपुर की विज्ञान कालेज में सीधी भर्ती पदों का विवरण

भूगर्भ शास्त्र2 पद

आवेदन कैसे करें?

  • इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पता प्राचार्य, शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर (छ.ग.) पिन 492010 में केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करे) प्रस्तुत कर सकते है।

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनक्लिक हियर
विभागीय वेबसाइटक्लिक करे

नौकरी से सम्बंधित जानकारी के लिए कमेंट करें।

Raipur Science College bharti 2025

Raipur Science College Vacancy 2025

YOGESHWAR KASHYAP

HELLO MY NAME IS YOGESHWAR KASHYAP. I AM MANAGE BY THE PARIKSHASAAR.IN AND CGSUCHANA.IN WEBSITE AND MY WORK IS WEB DEVELOPMENT. I AM LEAVING IN KAWARDHA CHHATTISGARH.

MOBILE NO. :- 7771839146

GMAIL ID :- kwd.yogeshwarkashyap@gmail.com

Leave a Comment