CISF Constable Driver Vacancy 2025: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में पात्र भारतीय पुरूष नागरिकों से आरक्षक / चालक और आरक्षक / चालक-सह-पम्प ऑपरेटर (अग्नि सेवाओं के लिए चालक) के अस्थाई पदों को भरने के लिए पे मेट्रिक्स (रु. 21,700 से 69,100/-) पे लेवल 3 सहित केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को समय समय पर देय सामान्य भत्तों पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। उनकी नियुक्ति होने पर, वे, केऔसुब अधिनियम एवं नियम के साथ-साथ समय-समय पर बल के अन्य सदस्यों पर लागू केन्द्रीय सिविल सेवा द्वारा अधिशासित होंगें, वे 01 जनवरी, 2004 को अथवा बाद में केन्द्र सरकार की सेवा में कार्यभार ग्रहण करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए लागू “राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के रूप में ज्ञात परिभाषित अंशदायी पेंशन प्रणाली” के अनुसार पेंशन संबंधी लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे। भर्ती की मुख्य विशेषताएं निम्नानुसार हैं :-
CG Bharti 2025 Notification
विभाग का नाम | केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल |
कुल पद | 21413 |
छत्तीसगढ़ में | 1100 |
पद का नाम | ड्राइवर |
योग्यता | दसवीं पास |
चयन प्रक्रिया | मेरिट % के आधार पर |
अंतिम तिथि | 04/03/2025 |
शैक्षणिक योग्यता
- अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा विश्वविद्यालय से मैट्रिक इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- अभ्यर्थियों के पास निम्न प्रकार के वाहनों के लिए वैध ड्राईविंग लाईसेंस होना चाहिए:-
- क) भारी मोटर वाहन अथवा यातायात वाहन।
- ख) हल्के मोटर वाहन ।
- ग) गियर सहित मोटरसाइकिल ।
आयु सीमा
- 21 से 27 वर्ष के बीच। अभ्यर्थियों की आयु सीमा का निर्धारण करने की कट-ऑफ तिथि ऑनलाइन आवेदन पत्रों की प्राप्ति की अंतिम तिथि अर्थर्थात 04/03/2025 होगी।
आवेदन फॉर्म कैसे भरे
विभागीय वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकरऑनलाइन आवेदन कर है। आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक विज्ञापन अच्छे से पढ़ लेवे ।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और आरक्षित पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क रु.100/- (रूपए एक सौ केवल) लिया जाएगा। अजा/अजजा/ईएसएम से संबंधित अभ्यर्थियों को शुल्क के भुगतान से छूट प्राप्त है।
महत्वपूर्ण लिंक-
विभागीय विज्ञापन | CLICK HERE |
FORM | APPLY |
WEBSITE | https://www.cisf.gov.in/ |
ऑनलाइन आवेदन पत्र में, अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों को अपलोड करना अपेक्षित है :-
CISF Constable Driver Bharati 2025