छत्तीसगढ़ जून माह करंट अफेयर्स 2024: CG June Month Current Affairs in Hindi

Facebook
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स: 01 से 31 जून 2024

CG May Current Affairs 2024 छत्तीसगढ़ के समसामयिकी घटनाक्रम की जानकारी दिया गया है, जो की CGPSC, cg vyapam, CG police bharti 2024 , Hostel Warden, की परीक्षाओं मे cg current की Question पुछे जाएंगे।

परीक्षा एवं टेस्ट से संबंधित अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें |

1) रामगढ़ महोत्सव 2024 का आयोजन कब तक किया गया था ?

A-17 व 18 जून 2024 

B-15 व 16 जून 2024 

C-22 व 23 जून 2024 

D-23 व 24 जून 2024 

2. छत्तीसगढ़ सरकार ने 68 लाख गरीब परिवारों को 05 साल तक मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया है। इसके लिए बजट में कितने करोड़ रुपए का प्रावधान है? 

A) 24 सौ करोड़ 

B) 34 सौ करोड़ 

C) 38 सौ करोड़ 

D) 42 सौ करोड़ 

3. छत्तीसगढ़ राज्य में युवा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए उद्यम क्रांति योजना शुरू करते हुए बजट प्रावधान भी कर दिया है। इस योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए कितने प्रतिशत सब्सिडी पर ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है? 

A) 25% 

B) 50% 

C) 75% 

D) 90% 

4.छत्तीसगढ़ राज्य की 5 शक्तिपीठों के विकास के लिए बजट में कितने करोड़ रुपए का प्रावधान कर दिया गया है? 

A) 3 करोड़ 

B) 5 करोड़ 

C) 7 करोड़ 

D) 8 करोड़  

5.छत्तीसगढ़ राज्य में तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 4000 रुपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर अब कितने रुपए प्रति मानक बोरा कर दी गई है ? 

A) 4500 रुपए 

B) 5000 रुपए 

C) 5500 रुपए 

D) 6780 रुपए

6. महतारी वंदन योजना के अंतर्गत महिलाओं के बैंक खातों में राशि अंतरण का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की वर्चुअल उपस्थिति में किस तिथि को हुआ? 

A) 10 जनवरी 2024 

B) 10 फरवरी 2024 

C) 10 मार्च 2024 

D) 10 अप्रैल 2024 

7. इस साल खरीफ सीजन में छत्तीसगढ़ राज्य में कितने लाख मीटिरक टन धान की रिकॉर्ड खरीदी हुई है? 

A) 140 लाख मीट्रिक टन 

B) 145 लाख मीट्रिक टन 

C) 170 लाख मीट्रिक टन 

D) 190 लाख मीट्रिक टन 

8. छत्तीसगढ़ में जरूरतमंद परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने स्वीकृति दे दी गई है। इसके लिए कितने रुपए का बजट प्रावधान किया गया है? 

A) 12 हजार 168 करोड़ रुपए 

B) 15 हजार 180 करोड़ रुपए 

C) 20 हजार 190 करोड़ रुपए 

D) 50 हजार 185 करोड़ रुपए 

9. छत्तीसगढ़ में अटल मॉनिटरिंग पोर्टल का शुभारंभ कब किया गया है? 

A) 10 दिसंबर 2023

C) 25 दिसंबर 2023 

B) C) 25 जनवरी 2024 

D) 12 जून 2024 

10. केंद्रीय वित मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ को वित्तीय वर्ष 2024-25 की जीएसटी की राशि कितने रूपए हस्तांतरित की गई है ? 

A) 476A)30 करोड़ 

B) 3555.20 करोड़ 

C) 2345.40 करोड़ 

D) इनमे से कोई नहीं 

11. छत्तीसगढ़ साय सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए वादों को पूरा करते हुए प्रति क्विंटल कितने रुपए के भाव से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने का वादा निभाया ? 

A) 1100 रुपए 

B) 2100 रुपए 

C) 3100 रुपए 

D) 3500 रुपए 

12. छत्तीसगढ़ से केंद्र में राज्यमंत्री बनने वाले 7वें सांसद कौन हैं? 

A) तोखन साहू 

B) अमर अग्रवाल 

C) रमन सिंह 

D) इनमे से कोई नहीं

13. छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी 1990 में किस ग्राम पंचायत से निर्विरोध सरपंच चुने गए थे ? 

A) कुनकुरी 

B) पत्थलगांव 

√ C) तपकरा 

D) बगिया 

14. बिलासपुर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद श्री तोखन साहू जी ने कब शपथ ग्रहण किया? 

A) 8 जून 2024 

B) 9 जून 2024 

C) 10 जून 2024

D) इनमे से कोई नहीं

15. छत्तीसगढ़ की बेटी अदिति भटपहरी की बॉलीवुड फिल्म “हमारे बारह ” रिलीज होने वाली है जिसमे अदिति लीड रोल में होंगी | अदिति कहां की रहने वाली हैं? 

A) रायपुर 

B) बिलासपुर 

C) सूरजपुर 

D) कोरिया 

16. श्री विष्णु देव साय जी ने किस तिथि को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की शपथ ली? 

A) 13 नवंबर 2023 

B) 13 दिसंबर 2023

C) 10 अक्टूबर 2023 

D) 10 दिसंबर 2023

17. सस्टेनेबिलिटी एंड रिजनरेटिव डेव्हलपमेंट के मामले में कौन सा राज्य अग्रणी राज्य बनेगा? 

A) छत्तीसगढ़ 

B) मध्यप्रदेश 

C) उत्तराखंड 

D) तेलांगाना 

18. राष्ट्रीय मयू थाई चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने कितने स्वर्ण पदक जीते और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया? 

A) दो 

B) चार 

C) पांच 

D) सात 

19. बिलासपुर लोकसभा से लगभग 1 लाख 64 हजार 558 मतों से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने जीत दर्ज की है। बिलासपुर सीट से बीजेपी को कितनी बार जीत दिलाई है? 

A) 5 वी बार 

B) 7 वी बार 

C) 8 वी बार 

D) 9 वी बार 

20. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट पर बीजेपी ने कितने सीट पर जीत दर्ज की है? 

A) 08 

B) 10 

C) 11 

D) 05 

21. छत्तीसगढ़ से किसका चयन ईस्ट बंगाल क्लब की टीम में हुआ है, जो जुलाई महीने में इंग्लैंड में होने वाली लीग फुटबाल में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं?

A) नयन गुप्ता 

B) अभिषेक कुंजाम 

C) सुमन वर्मा

D) इनमे से कोई नहीं 

22. सहकारिता विभाग द्वारा जारी आदेश के परिपालन में किसने छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) में महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया है? 

A) श्री युगल किशोर 

B) श्रीमंत झा 

C) अरुण साव 

D) इनमे से कोई नहीं 

23. छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी महिला कौन हैं जो जेसीबी चलाती हैं? उन्हें जापान से भी बुलावा आया है। 

A) दमयंती सोनी 

B) सुमन दास 

C) किरण सिंह 

D) इनमे से कोई नहीं 

24. छत्तीसगढ़ से कौन माल्डोवा (यूरोप) में आयोजित होने वाले आगामी वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए चयनित हुए हैं? 

A) मनोज शर्मा 

B) श्रीमंत झा 

C) सुनील कुमार 

D) इनमे से कोई नहीं 

25. महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं के खाते में पहली किस्त किस महीने जारी हुई थी? 

A) मार्च 2024 

B) अप्रैल 2024

C) मई 2024 

D) जून 2024 

26. किस राज्य में नियद नेल्लानार योजना शुरू किया गया है?

 A) मध्यप्रदेश 

B) छत्तीसगढ़ 

C) उड़ीसा 

D) महाराष्ट्र 

27. भारत सरकार की केंद्रीय को-आपरेटिव नाफेड के माध्यम से किस जिले में साथी बाजार स्थापित किया जाएगा? 

A) बिलासपुर 

B) बलौदाबाजार

C) राजनांदगांव 

D) सूरजपुर 

28. छत्तीसगढ़ के श्रीमंत झा ने अब तक कितने अंतर्राष्ट्रीय पदक हासिल किया है? 

A) 10 

B) 24 

C) 56 

D) 48 

29. छत्तीसगढ़ में युवाओं को शासकीय भर्ती में बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए आयु सीमा में कितने वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है ? 

A) 3 वर्ष 

B) 5 वर्ष 

C) 6 वर्ष 

D) 7 वर्ष 

30. डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम परिवर्तित कर क्या रखा गया है ? 

A – सुंदरलाल शर्मा आयुष्मान स्वास्थ्य योजना 

B – दीनदयाल उपाध्याय आयुष्मान स्वास्थ्य योजना 

C – वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना 

D- गुंडाधुर आयुष्मान स्वास्थ्य योजना 

31. छत्तीसगढ़ी काव्य संग्रह ” एक विहंगम दृष्टि ” का विमोचन हाल ही में किया गया इसके रचयिता कौन हैं ? 

A – रामेश्वर वैष्णव 

B- रामेश्वर शर्मा 

C- सुरेंद्र दुबे

D- शशांक खरे 

32. 1 नवंबर 2024 से लागू होने वाला छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति की अवधि कब से कब तक होगी ? A-2023-28 

B-2025-30 

C-2026-31

D-2024-29 

33. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय पारिसर में ” राष्ट्रीय आम महोत्सव ” का आयोजन कब किया गया था ?

A – 10 से 12 जून 2024 

B-12 से 14 जून 2024 

C- 15 से 17 जून 2024 

D- 17 से 19 जून 2024

 34. छत्तीसगढ़ के किस सांसद को मोदी सरकार के नए कैबिनेट में कैबिनेट राज्य मंत्री बनाया गया है ? 

A- विजय बघेल 

B – तोखन साहू – 

B – C- बृजमोहन अग्रवाल 

D- संतोष पाण्डेय 

35. भिलाई स्टील प्लांट के द्वारा छत्तीसगढ़ का पहला फ्लोटिंग सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना मरोदा – 1 जलाशय में किया जाएगा इसकी क्षमता कितनी होगी ? 

A- 10 मेगावाट 

B-15 मेगावाट

C- 20 मेगावाट 

D-25 मेगावाट

36. हाल ही में निम्न में से किसे छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है ? – 

A – डॉ. सुशील त्रिवेदी 

B- अजय सिंह 

C – रीना बाबासाहेब कंगाले 

D- ठाकुर राम सिंह 

37. निम्न में से किस टीम ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) के पहले सीजन का खिताब जीता है ? 

A- सरगुजा टाइगर्स 

B- रायपुर राईनोज 

C – बिलासपुर बुल्स 

D- बस्तर बॉयसन 

38. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की निगरानी और समीक्षा के लिए कौन सा पोर्टल लॉन्च किया गया है ? 

A – मुख्यमंत्री स्कीम मॉनिटरिंग पोर्टल 

B- सुशासन मॉनिटरिंग पोर्टल 

C- दीनदयाल उपाध्याय मॉनिटरिंग पोर्टल 

D- अटल मॉनिटरिंग पोर्टल अटल मॉनिटरिंग पोर्टल

39. छत्तीसगढ़ से श्री राम लला दर्शन योजना के तहत निम्न से किस आयु वर्ग के श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम की यात्रा कराई जा रही है ? 

A-19-67 वर्ष

B-18 75 वर्ष

 C- 21-62 वर्ष

 D-25-65 वर्ष 

40. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 इस ओलंपिक का कौन सा संस्करण है ? 

A – तृतीय 

B- द्वितीय 

C – चतुर्थ 

D – प्रथम 

41. राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन कब किया जाएगा? 

A-25 से 27 सितंबर 2023 

B- 24 से 28 सितंबर 2023 

C – – 21 से 26 सितंबर 2023 

D – 23 से 28 सितंबर 2023 

42.छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023 का शुरुआत किस पर्व के अवसर पर किया गया ? 

A – पोला 

B – तीजा 

C – हरेली

D- अक्ति  

43. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023 का शुभंकर क्या है ? 

A – पड़वा 

B – बछरू 

C – गाय 

D- बैल 

44. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 में कुल कितने खेलों को शामिल किया गया है ? 

A – 14 

B-17 

C-19 

D- 16

45. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों को कितने आयु वर्ग में बांटा गया है ? 

A – 3 

B-4 

C-2 

D – 6 

46. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन कब किया जाएगा? 

A – 13 जुलाई से 23 अगस्त 2023 

B – 14 जुलाई से 23 अगस्त 2023 –

C-17 जुलाई से 27 सितंबर 2023 

D- 19 जुलाई से 29 अक्टूबर 2023 

47. छत्तीसगढ़ के वित्त एवं योजना मंत्री ने 202D)25 के बजट सत्र के दौरान घोषणा की है कि कब तक छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाया जाएगा ? 

A) वर्ष 2025 

B) वर्ष 2028

 C) वर्ष 2035 

D) वर्ष 2047 

48. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग में राज्य निर्वाचन आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है? 

A) शिवम ठाकुर 

B) अजय सिंह 

C) अरुण साव 

D) विजय शर्मा 

49. निम्न में से किसने वित्तीय जागरूकता के लिए काम कर रहे एनजीओ ‘समर्पित’ की “वित्तीय शिक्षा पुस्तिका का विमोचन किया? 

A) अरुण साव

B) रमन सिंह 

C) विष्णु देव साय 

D) बृजमोहन अग्रवाल 

50. बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के लिए छत्तीसगढ़ के किस जिले में मिशन अव्वल का नवाचार किया गया ? 

A) कोरिया 

B) सुकमा 

C) बस्तर 

D) धमतरी 

51. छत्तीसगढ़ राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सलाह पर श्री बृजमोहन अग्रवाल का किस तिथि को मंत्री पद से इस्तीफा मंजूर कर लिया है? 

A) 18 जून 2024 

B) 19 जून 2024

C) 20 जून 2024

 D) 22 जून 2024 

52. धान का सर्वाधिक मूल्य देने वाला राज्य कौन बन गया है? 

A) मध्यप्रदेश 

B) पंजाब –

C) आंध्रप्रदेश 

D) छत्तीसगढ़ 

53. “एसडीजी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रेस रिपोर्ट में प्रथम आने वाले छत्तीसगढ़ के 3 जिले कौन कौन से हैं? 

A) धमतरी, कांकेर व खैरागढ़ 

B) बिलासपुर, धमतरी, कोरिया 

C) जशपुर, सूरजपुर, कोरिया

 D) इनमे से कोई नहीं

54. छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री कौन हैं? 

A) श्री केदार कश्यप 

B) बृजमोहन अग्रवाल 

C) अमर अग्रवाल 

D) अरुण साव 

55. छत्तीसगढ़ में कहां मॉडल श्रम अन्न केंद्र की शुरुआत की जाएगी? 

A) रायपुर 

B) कोरबा 

C) कुनकुरी 

D) तीनो

56. छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) का फाइनल मुकाबला कहां आयोजित किया गया? 

A) राजनांदगांव

B) बिलासपुर

C) नवा रायपुर 

D) धमतरी 

CG June Month Current Affairs in Hindi

YOGESHWAR KASHYAP

HELLO MY NAME IS YOGESHWAR KASHYAP. I AM MANAGE BY THE PARIKSHASAAR.IN AND CGSUCHANA.IN WEBSITE AND MY WORK IS WEB DEVELOPMENT. I AM LEAVING IN KAWARDHA CHHATTISGARH.

MOBILE NO. :- 7771839146

GMAIL ID :- kwd.yogeshwarkashyap@gmail.com

Leave a Comment