CG Sukama Health Department Bharti 2025, छ.ग. सुकमा जिले में स्वास्थ्य विभाग में 23 पदों पर बम्पर भर्ती 2025,

Facebook
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG Sukama Health Department 12th Pass Bharti 2025: जिला सुकमा अन्तर्गत जिला चिकित्सालय सुकमा/विकासखण्ड कोण्टा/छिन्दगढ़/सुकमा को चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए लैबटेक्निशियन / फार्मासिस्ट ग्रेड 02. रेडियोग्राफर/वाहन चालक की स्थानीय व्यवस्था के तहत् जिला प्रशासन के डी.एम.एफ. मद के अन्तर्गत नियुक्ति चल साक्षात्‌कार / मेरिट / लिखित परीक्षा के आधार पर संविदा भर्ती किया जाना है। जिसके लिए विज्ञापन प्रसारण तिथि 08-08-2025 से दिनांक 13-08-25 को सायं 5.30 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला-सुकमा के (पते पिन 494111) पर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते है। रिक्त पदों का निर्धारित अर्हताकारी योग्यता एवं विवरण निम्नानुसार है-

स्वास्थ्य विभाग भर्ती का विवरण

संस्था का नामकार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला जशपुर (छ.ग.)
पद का नामAYUSH, AccountManager, Nurse, Social Worker, Staff Nurse
पदों की संख्या23 पद
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन प्रकारofline
अंतिम तिथि13-08-25
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://cghealth.nic.in
https://www.jashpur.nic.in

स्वास्थ्य विभाग भर्ती तिथि

प्रारंभिक तिथि08-08-2025
आवेदन की अंतिम तिथि13-08-2025

स्वास्थ्य विभाग भर्ती योग्यता

  • स्वास्थ्य विभाग में भिन्न भिन्न पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया गया हैं।
  • अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |

  स्वास्थ्य विभाग भर्ती कैसे करे 

  • आवेदन पत्र कार्यालय कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला-सुकमा के (पते पिन 494111) में निर्धारित अंतिम तिथि 13-08-2025 शायं 5:00 बजे तक पंजीकृत/स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित करेंगे। अंतिम तिथि उपरांत प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। किसी अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
  • आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक दस्तावेजों की स्व प्रमाणित एक-एक प्रति संलग्न करना आवश्यक है लिफाफे के उपर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत् आवेदित पद का नाम स्पष्ट रूप से अंकित करना अनिवार्य होगा। लिफाफे के ऊपर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हेतु आवेदित पद का नाम नहीं लिखने पर आवेदन अमान्य कर दिया जावेगा। जिसकी जिम्मेदारी आवेदक की होगी।
  • अपूर्ण/अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। जिसकी जिम्मेदारी आवेदक की होगी।
  • आवेदक एक से अधिक पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन पत्र भरना होगा तथा पृथक-पृथक शुल्क जमा करना होगा।
  • अभ्यर्थी निरंतर जिले की वेबसाईट www.sukama.nic.in का अवलोकन करते रहें। अन्य किसी माध्यम से कोई जानकारी आवेदक को व्यक्तिगत प्रेषित नहीं की जावेगी। समयानुसार इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थियों की होगी।

स्वास्थ्य विभाग भर्ती आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग, आरक्षित वर्ग0-
ST/SC/0/-

CG NHM Jashpur Vacancy 2025

स्वास्थ्य विभाग भर्ती सैलरी

सैलरी30,000/- रु. तक

स्वास्थ्य विभाग भर्ती मूल दस्तावेज

  • ✓ 5वीं की अंकसूची। (सिर्फ चतुर्थ श्रेणी के पद हेतु तथा जन्मतिथि प्रमाण हेतु अन्य दस्तावेज)
  • ✓ 10वीं की अंकसूची जन्मतिथि प्रमाण हेतु।
  • ✓ 12वीं की अंकसूची।
  • ✓ निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्रत्येक वर्ष की अंकसूची।
  • ✓ निर्धारित वांछनीय शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची।
  • ✓ छ.ग. काउंसिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र जिन पदों हेतु लागू है संलग्न करना अनिवार्य है।
  • ✓ जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी निर्धारित प्रारूप में जारी स्थायी दिव्यांगता प्रमाण पत्र।
  • ✓ सक्षम अधिकारी द्वारा वैध जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) ✓ छ.ग. राज्य का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र।
  • ✓ संबंधित कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो (अनुभव की अवधि का स्पष्ट उल्लेख नहीं होने पर अनुभव प्रमाण पत्र अमान्य किया जावेगा।)
  • ✓ पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस, वोटर आई.डी., पासपोर्ट, पैन कार्ड आदि।) .

Government Job Notifications

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनक्लिक हियर

CG Sukama Health Department Bharti 2025

YOGESHWAR KASHYAP

HELLO MY NAME IS YOGESHWAR KASHYAP. I AM MANAGE BY THE PARIKSHASAAR.IN AND CGSUCHANA.IN WEBSITE AND MY WORK IS WEB DEVELOPMENT. I AM LEAVING IN KAWARDHA CHHATTISGARH.

MOBILE NO. :- 7771839146

GMAIL ID :- kwd.yogeshwarkashyap@gmail.com

Leave a Comment