CG Awas Mitra Vacancy 2025 : छ.ग. दंतेवाडा में आवास मित्र के 72 पदों पर सीधी भर्ती जारी, वेतन, पाठ्यक्रम चयन प्रक्रिया देखे

Facebook
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG Dantewada Awas Mitra Bharti 2025: छ.ग. दंतेवाडा में जिला पंचायत दंतेवाडा (छ.ग.) में प्रधानमंत्री आवास योजना” के तहत आवास मित्र” के पद पर भर्ती निकली है छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा जिले में 72 पदों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत “आवास मित्र” के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह भर्ती प्रत्येक कलस्टर में हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन और सामग्री की उपलब्धता में सहायता के लिए की जा रही है। यह भर्ती से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन दंतेवाडा आवास मित्र भर्ती से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं और किसी भी सह्यातन के लिए आप हमारी मदद ले सकते हैं|

आवास मित्र सीधी भर्ती का विवरण

संस्था का नामजिला पंचायत दंतेवाडा (छ.ग.)
पद का नामआवास मित्र
कैटेगरीआवास मित्र भर्ती
नौकरी का स्थानदंतेवाडा (छ.ग.)
आवेदन मोडऑफलाईन के माध्यम से
संख्या72 पद
वेबसाइटdantewada.nic.in

आवास मित्र सीधी भर्ती पदों का विवरण

विकासखंडसंख्या
दन्तेवाड़ा14
गीदम10
कटेकल्याण20
कुआकड़ा28
कुल72

आवास मित्र सीधी भर्ती सैलरी

  • 1000 रु. प्रति आवास; प्रोत्साहन राशि :- आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन को प्रति आवास पूर्णता पर 1000 (एक हजार) रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जावेगी। 12 माह पश्चात् भी आवास पूर्ण नही होने पर प्रत्येक तिमाही में प्रति आवास 100 रूपये में मान से कटौती की जावेगी ।
  • 300 रूपये प्रति आवास पंजीयन, जियो टैगिंग, स्वीकृति, प्रथम किश्त जारी तथा ले-आउट होने के पश्चात्।
  • 300 रूपये प्रति आवास जियो टैगिंग, गुणवत्ता युक्त आवास एवं राशि छत ढलाई पूर्ण होने के पश्चात् ।
  • 400 रूपये प्रति आवास, जियो टैगिंग, प्लास्टर, पोताई, खिड़की / दरवाजा लोगो पूर्ण होने के पश्चात्।

आवास मित्र सीधी भर्ती शैक्षणिक योग्यता :-

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास मित्र के पद पर निकली भर्ती के आवेदन के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है।

  • बी.ई./ डिप्लोमा/ 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी “आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन” चयन के लिए योग्य होगें। बी.ई. सिविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी। इसके बाद बचे हुए अभ्यर्थियों के नामों पर विचार किया जायेगा।
  • “आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन” के चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक क्वालिफिकेशन 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  • चयन किए गए अभ्यर्थी को उनके गृह ग्राम के कलस्टर पर नियुक्त किया जाएगा। अभ्यर्थी ना मिलने पर पास के कलस्टर में सेवा ली जाएगी।
  • “आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन” के रूप में जिला प्रशासन स्थानीय आवश्यकता अनुरूप पूर्व में कार्यरत आवास मित्र, महिला स्वसहायता समूह (SHG) के सदस्य, बेयर फुट टेक्निशियन (BFT), बैंक सखी एवं अन्य अधीनस्थ कर्मचारी  का भी नियम अनुसार चयन कर सकते है।

आवास मित्र सीधी भर्ती चयन प्रक्रिया

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास मित्र के पद पर निकली भर्ती हेतु अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। एवं अंकों की गणना के आधार पर निम्नानुसार महत्व दिया जाएगा।

1. हायर सेकेण्डरी परीक्षा में उत्तीर्ण न्यूनतम – 65 अंक
2.बी.ई./डिप्लोमा/एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण – 15 अंक
3. पूर्व में कार्यरत आवास मित्र – 20 अंक
4. बेयर फुट टेक्निशियन (BFT) – 10 अंक
5. महिला स्वसहायता समूह (SHO) के सदस्य तथा बैंक सखी- 10 अंक

आवास मित्र सीधी भर्ती आवेदन कैसे करे

मित्र/समर्पित मानव संसाधन” का चयन किया जाना है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में कम्प्यूटर/टाईपराइटर अंकित अथवा स्पष्ट अक्षरों में हाथ से भरा हुआ आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक स्पीड पोस्ट/कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदक अपना आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत वन्तेवाड़ा पिन-494449 के पते पर दिनांक 3…….. से दिनांक 0…1… समय सांय 5.30 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला दन्तेवाड़ा के वेब साईट- https://www.dantewada.gov.in पर देखा तथा डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य जानकारी जिला पंचायत दन्तेवाड़ा, संबंधित जनपद पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।

आवास मित्र सीधी भर्ती आयु सीमा

18 वर्ष से 45 वर्ष आयु समूह वाले अभ्यर्थी “आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन” के पद पर निकली भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए योग्य होंगे।

Dantewada Awas Mitra Bharti 2025

भर्ती के लिए विशेष दिशा निर्देश :- 

चयनित आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में शासन द्वारा जारी किये गए आदेश का पालन करने के लिए जिम्मेदार होंगे । 

चयनित होने पर वेरिफिकेशन के समय निम्न अभिलेख की मूल प्रति एवं एक सेट छायाप्रति के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है। मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित नहीं होने पर चयन स्वतः रद्द हो जाएगा ।

  • 1. आठवीं, 10वीं एवं 12वीं के अंक सूची। 
  • 2. शैक्षणिक योग्यता की अनुसूची (सभी वर्गों का) 
  • 3. तकनीकी योग्यता से संबंधीत प्रमाण पत्र 
  • 4. वर्तमान में कार्यरत हो तो अनुभव का अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति आदेश ।
  • 5. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र।
  • 6. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ।
  • 7.सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवासी प्रमाण पत्र ।
  • 8. मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड, लाइसेंस या वोटर आईडी) तथा अन्य संबंधित दस्तावेज। 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम  तिथि

आवेदन की प्रारंभिक तिथि01 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि07 जनवरी 2025

Dantewada Awas Mitra Vacancy 2025

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनDownload
विभागीय वेबसाइटdantewada.nic.in

 CG Awas Mitra Vacancy 2025

YOGESHWAR KASHYAP

HELLO MY NAME IS YOGESHWAR KASHYAP. I AM MANAGE BY THE PARIKSHASAAR.IN AND CGSUCHANA.IN WEBSITE AND MY WORK IS WEB DEVELOPMENT. I AM LEAVING IN KAWARDHA CHHATTISGARH.

MOBILE NO. :- 7771839146

GMAIL ID :- kwd.yogeshwarkashyap@gmail.com

Leave a Comment