ABC ID कैसे बनाये: ABC ID Kaise Banye Only 5 Min Me, घर बैठे बनाये मात्र 5 मिनट में, देखे प्रक्रिया

Facebook
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

How To Create ABC ID Only 5 Min: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विश्वविद्यालय द्वारा एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट आईडी (ABC ID) अनिवार्य कर दी गई है। विश्वविद्यालय में 2023-24 में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए एबीसी आईडी बनानी होगी। बिना एबीसी आईडी के विद्यार्थी किसी भी परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे। यूजी प्रथम वर्ष में अध्यनरत विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके अपनी ABC ID बना सकते हैं। इस पोस्ट में आप सभी लोगों को ABC ID के संबंध में संपूर्ण जानकारी बताई जाएगी एवं घर बैठे कैसे अपनी एबीसी आईडी बनाएं यह जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी 

विषय ABC ID
विभागराष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
किसे चाहिएसभी स्टूडेंट को
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन

ABC ID क्यों जरुरी हैं ?

ABC ID एक अद्वितीय पहचान संख्या है, एक 12 अंकों की संख्या जो भारत में छात्रों को तब दी जाती है जब वे स्नातक या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिला लेते हैं। यह आपके शैक्षणिक क्रेडेंशियल के लिए एक केंद्रीकृत लिंक के रूप में कार्य करता है, जो सुरक्षित रूप से विवरणों को संग्रहीत और प्रबंधित करता है यह आईडी पुरे भारत में लागु हैं जो विद्यार्थी अभी पढाई कर रहा हैं उन सभी को यही आईडी जरुरी हैं| इसे अपनी शैक्षणिक यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए वन-स्टॉप शॉप के रूप में सोचें। यह आईडी आपके और अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (एबीसी) के बीच एक पुल के रूप में कार्य करती है, जो एक राष्ट्रीय भंडार है जो आपके अर्जित क्रेडिट को डिजिटल रूप से संग्रहीत करता है, जिसे उस विश्वविद्यालय के साथ साझा किया जा सकता है जिसमें आप दाखिला लेने की योजना बना रहे हैं।

ABC ID का क्या महत्व हैं ?

ABC के शामिल होने से पहले, छात्रों को अपने डेटा को एक संस्थान से दूसरे संस्थान में स्थानांतरित करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। बिना कई साल गंवाए एक संस्थान से दूसरे संस्थान में प्रवेश पाना आसान नहीं था। अब ABC के साथ छात्र आसानी से अपने अकादमिक क्रेडिट को एक संस्थान से दूसरे संस्थान में स्थानांतरित कर सकते हैं, जो विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जो विश्वविद्यालय बदल रहे हैं या उच्च अध्ययन कर रहे हैं। सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड डिजिटल रूप से संग्रहीत होने के कारण, संस्थान और नियोक्ता आसानी से छात्र रिकॉर्ड को सत्यापित कर सकते हैं। डेटा की आसान पुनर्प्राप्ति नौकरी आवेदन और शिक्षा सत्यापन प्रक्रिया को आसान बनाती है।

ABC ID बनाने की प्रक्रिया देखे ?

  1. सर्वप्रथम हमे निचे दिए गये न्यू कार्ड लिंक में क्लिक करे|
  2. उसके बाद डीजीलॉकर का वेब साईट ओपन होगा|
  3. वेबसाइट के बायीं तरफ SIGN IN और SIGN UP ऑप्सन मिलेंगा |
  4. हमे SIGN UP ऑप्सन में क्लिक करेंगे|
  5. फिर न्यू पेज ओपन होगा उसमे अपने शैक्षणिक जानकारी भरके Submit बटन में क्लिक कर देंगे|
  6. फिर उसके बाद आपके दिए गये मोबाइल नम्बर में OTP आयेंगा उसे भरेंगे|
  7. फिर आपका 12 अंको वाला आधार नम्बर दर्ज करेंगे|
  8. फिर उसके बाद आपके आधार के पंजीकरण मोबाइल नम्बर में एक OTP आयेंगा फिर उसे भर देंगे||
  9. फिर आपका डीजीलॉकर में पंजीयन हो जायेंगा|
  10. फिर पेज के दायी तरफ सर्च ऑप्सन में क्लिक करेंगे|
  11. सर्च ऑप्सन में ABC ID टाइप करके सर्च करेंगे |
  12. फिर उसमे अपने शैक्षणिक जानकारी भरके Submit बटन में क्लिक कर देंगे|
  13. फिर 10 सेकंड में आपका ABC आईडी आपके पेज में दिख जायेंगा|

ABC आईडी डाउनलोड करने की प्रक्रिया ?

  1. सर्वप्रथम हमे निचे दिए गये कार्ड डाउनलोड लिंक में क्लिक करे|
  2. उसके बाद डीजीलॉकर का वेब साईट ओपन होगा|
  3. वेबसाइट के बायीं तरफ SIGN IN ऑप्सन मिलेंगा |
  4. हमे SIGN IN ऑप्सन में क्लिक करेंगे|
  5. फिर न्यू पेज ओपन होगा
  6. फिर आपका 12 अंको वाला आधार नम्बर दर्ज करेंगे|
  7. फिर अपना सिक्यूरिटी पिन दर्ज करेंगे |
  8. फिर न्यू पेज ओपन होगा|
  9. फिर पेज के दायी तरफ सर्च ऑप्सन में क्लिक करेंगे|
  10. ISSUE में क्लिक करेंगे |
  11. पेज के बायीं तरफ आपका ABC आईडी दिखाई दे देगा |

ABC आईडी सिक्यूरिटी पिन Forget कैसे करे?

  1. सर्वप्रथम हमे निचे दिए गये कार्ड डाउनलोड लिंक में क्लिक करे|
  2. उसके बाद डीजीलॉकर का वेब साईट ओपन होगा|
  3. वेबसाइट के बायीं तरफ SIGN IN ऑप्सन मिलेंगा |
  4. हमे SIGN IN ऑप्सन में क्लिक करेंगे|
  5. फिर न्यू पेज ओपन होगा
  6. फिर आपका 12 अंको वाला आधार नम्बर दर्ज करेंगे|
  7. निचे Forget पासवर्ड का ऑप्सन में क्लिक कर देंगे|
  8. फिर आधार कार्ड के अनुसार जन्म दिनाक डालकर |
  9. फिर नया पिन दर्ज करेंगे|
  10. आपका नया पिन बन जायेंगा |

ABC ID के लिए महत्वपूर्ण लिंक

न्यू कार्ड लिंकक्लिक करे
डाउनलोड आईडी कार्ड लिंकक्लिक करे
ऑसिक्यूरिटी पिन Forget लिंकक्लिक करे
कैसे करें देखे (Youtube)देखे कैसे करें

How To Create ABC ID Only 5 Min

YOGESHWAR KASHYAP

HELLO MY NAME IS YOGESHWAR KASHYAP. I AM MANAGE BY THE PARIKSHASAAR.IN AND CGSUCHANA.IN WEBSITE AND MY WORK IS WEB DEVELOPMENT. I AM LEAVING IN KAWARDHA CHHATTISGARH.

MOBILE NO. :- 7771839146

GMAIL ID :- kwd.yogeshwarkashyap@gmail.com

Leave a Comment