CG Raipur Railway Teacher Bharti 2025: छ.ग. दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मिश्रित उच्च माध्यमिक विद्यालय/बीएमवाय के लिए पूरी तरह से संविदा आधार पर शिक्षकों (पीजीटी, टीजीटी एवं पीएसटी) के नियोजन हेतु साक्षत्कार का आयोजन किया जा रहा है। उम्मीदवारों की आयु इस अधिसूचना के जारी होने की तिथि को 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
संस्था का नाम | छ.ग. दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे |
पद का नाम | पीजीटी, टीजीटी एवं पीएसटी शिक्षक |
आवेदन मोड | वाक् इंटर व्यू |
नौकरी स्थान | छत्तीसगढ़ |
विभागीय वेबसाइट | https://drive.google.com/file/d/1nn68PFf61i-JPRl6-quJnqv-w-bsnfkI/view?usp=sharing |
प्रशिक्षण का स्थान

आवश्यक दस्तावेज
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे साक्षात्कार के समय निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ और निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ सत्यापन के लिए मूल प्रमाण पत्र लाएं ।
- 1. दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ ।
- 2. प्रमाण में मूल प्रमाण पत्र :- ) शैक्षणिक योग्यता अर्थात डिग्री स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र प्रासंगिक क्षेत्र में डिप्लोमा के समर्थन मे पत्र आदि ।
- जन्म तिथि के प्रमाण में प्रमाण पत्र ।
- अनुभव के प्रमाण में प्रमाण पत्र, यदि कोई हो।
पूरी जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़े|
रेलवे भर्ती हेतु महत्वपूर्ण लिंक
CG Raipur Railway Bharti 2025