CG Ayush Vibhag Bharati 2025 Notifications राष्ट्रीय आयुष मिशन नवा रायपुर छत्तीसगढ़ ने 175 विभिन पदों पर भर्ती निकाली है, अधिक जानकरी के लिए Notification देखे आवेदन ऑफलाइन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन के तहत 35 पदों पर सीधी भर्तियां होंगी।अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े का अवलोकन करे |
CG Ayush Recruitment 2025 राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियो /कार्यक्रमों के तहत स्वीकृत कार्यालय राज्य आयुष सोसाइटी के अधीनस्थ संस्था / जिलो में संविदा सा आधार पर एम.पी.डब्ल्यू. (आयुष-आयुर्वेद ) – 123 पद , एम.पी.डब्ल्यू (आयुष होम्योपैथी )-24 पद , एम. पी.डब्ल्यू (आयुष -यूनानी )-9 पद एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता – 19 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियो से निर्धारित तिथि तक आवेदन आमंत्रित किया गया है |
संस्था का नाम
राष्ट्रीय आयुष मिशन
पद का नाम
एम.पी.डब्ल्यू , आयुर्वेद , होम्योपैथी , यूनानी , स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित विभिन पद
पदों की संख्या
35
कैटेगरी
नौकरी
आवेदन मोड
ऑफलाइन
नौकरी स्थान
छत्तीसगढ़
प्रारंभिक तिथि
17/01/2025
अंतिम तिथि
03/02/2025
विभागीय वेबसाइट
https://cghealth.nic.in/
पदों का विवरण
पद का नाम
संख्या
एम.पी.डब्ल्यू आयुर्वेद
123
एम.पी.डब्ल्यू होमियोपैथी
24
एम.पी.डब्ल्यू यूनानी
9
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता
19
कुल
175
महत्त्वपूर्ण तिथि
आवेदन की प्रारंभिक तिथि
17/01/2025
आवेदन की अंतिम तिथि
03/02/2025
सैलरी
पद का नाम
सैलरी
एम.पी.डब्ल्यू आयुर्वेद
15000/-
एम.पी.डब्ल्यू होमियोपैथी
15000/-
एम.पी.डब्ल्यू यूनानी
15000/-
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता
15000/-
शैक्षणिक योग्यता क्या है
हाईस्कूल / शायर शेण्फडरी एवं शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केन्द्र से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का न्यून्तम 01 वर्ष का प्रशिक्षण पाप्त
स्वास्थ्य विभाग में भिन्न भिन्न पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया गया हैं।
अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |
आयु सीमा
अभ्यर्थियो की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 65 वर्ष एवं अन्य पदों के लिए अधिकतम 64 वर्ष होना चाहिए | आयु की गणना दिनांक 01/01/2025 से किया जायेगा |
इच्छुक अभ्यर्थी इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज सहित दिनांक 03.02.2025 समय, सायं 5.00 बजे तक, बंद लिफाफे में आवेदित पद का नाम एवं प्रवर्ग अंकित कर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय, राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुष, इन्द्रावती भवन, तृतीय तल, ब्लॉक-1, अटल नगर नवा रायपुर छ0ग0-492018 के पते पर भेज सकते हैं। निर्धारित प्रारूप में व निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा। सीधे (हस्ते) कार्यालय में कोई आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेंगे।
अभ्यर्थी निरंतर जिले की वेबसाईट cghealth.nic.in का अवलोकन करते रहें। अन्य किसी माध्यम से कोई जानकारी आवेदक को व्यक्तिगत प्रेषित नहीं की जावेगी। समयानुसार इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थियों की होगी।
CG Ayush Vibhag Vacancy 2025
YOGESHWAR KASHYAP
HELLO MY NAME IS YOGESHWAR KASHYAP. I AM MANAGE BY THE PARIKSHASAAR.IN AND CGSUCHANA.IN WEBSITE AND MY WORK IS WEB DEVELOPMENT. I AM LEAVING IN KAWARDHA CHHATTISGARH.